Blogging शुरू करने से पहले जाने इसकी सच्चाई

Blogging करने से पहले जान ले ये बातें: आगे चलकर कहीं आपको अपने निर्णय पर पछताना न पड़े इसलिए Blogging को शुरू करने से पहले इसके बारें में ठीक से जान लें। YouTube हो या कोई अन्य Social Media, सभी जगह आपको ये जानकरियाँ मिलती रहती है की घर बैठे Blogging से लाखों कमाएँ। लेकिन यह इतना आसान नहीं है जितना की आप सोंच रहें हैं। इस में मैं आपको Blogging के बारें में महत्वपूर्ण जानकारी देने वाला हूँ जिसे बाद ही आप यह निर्णय करें की आपको Blogging करनी चाहिए या नहीं। 

Blogging शुरू करने से पहले जाने इसकी सच्चाई

क्या पार्ट टाइम Blogging कर सकते है?

अभी के समय समय में प्रत्येक व्यक्ति कमाई के अलावा अतिरिक्त आय चाहतें है और Blogging इस कार्य के लिए उत्तम विकल्प है। लेकिन अगर आप Blogging से आय कामना चाहते है तो फिर इसमें पार्ट टाइम काम कर के नहीं कर सकते है। अगर आप मनोरंजन के लिए कर रहे है तो पार्ट टाइम कर सकते है लेकिन आय कमाने के लिए आपको प्रतिदिन 5 से 6 घंटे इसमें काम करने होंगे। अब अगर आप इतना समय दे सकते है तो ब्लॉग्गिंग कर सकते है। 

Blogging से पैसे कमाने में कितना समय लगेगा?

प्रत्येक सही कार्य के लिए एक उचित समय होता है। अगर आप ब्लॉग्गिंग कर रहें है तो थोड़ा सय्यम रखें। अगर आप काम में ध्यान देते है तो वो समय भी आएगा जब ब्लॉग्गिंग से अच्छा खासा आय अर्जित कर सकते है। एक वेबसाइट के बनाने से लेकर आय अर्जित करने तक के सफर में आप को कमसे कम 1 वर्ष का समय लग जाता है। अधिकांश लोग ब्लॉग्गिंग में यह सोंच के कदम रखते है की 2 से 3 माह में लाखो की कमाई शुरू हो जाएगी लेकिंन ऐसा सोचना खुद को अंधकार में रखना है और कुछ नहीं। 

Blogging के लिए क्या जरुरी है?

Blogging सब के लिए नहीं है। इसके लिए किस भी व्यक्ति के पास केखन की कला का होना सबसे ज्यादा जरुरी है। यदि आप किसी विषय में सोंच के उस पर एक रोचक लेख नहीं लिख सकते है तो आप blogging को नहीं कर सकतें है। आपके के वेबसाइट का विकास और आपकी की कमाई आपके लेख पर निर्भर करती है और इस प्रकार ब्लॉग्गिंग करने के लिए लेखन की दक्षता को प्राप्त करना ही पड़ेगा। इसके अलावा अगर आपके मन में भाषा को लेकर कोई प्रश्न है तो उसे भी मैं दूर कर देता है। आप किसी भी भाषा का चयन कर सकते है लेकिन साथ में इस बात का भी ध्यान रखे की जिस भाषा की जीतनी ज्यादा बड़ी जनसंख्याँ होगी उस भाषा के चयन में आपको उतना ही ज्यादा लाभ मिलेगा। 

Blogging में कितना खर्च है?

इस बात का कोई सटीक उत्तर नहीं है की ब्लॉग्गिंग में कितने खर्च होतें है, क्योकिं आप चाहे तो Blogging नो निःशुल्क प्रारम्भ कर सकते है। 'Blogger' का नाम अपने निःसंदेह सुना ही होगा। यह आपको domain नाम के साथ साथ निःशुल्क Hosting भी उपलब्ध कराती है। रही बात इसकी विश्वसनियता की तो यह Google का ही उत्पाद है, जिस पर आप आँख बंद कर के भी विश्वास कर सकते है। 1 रूo भी यहाँ आपका खर्च नहीं होगा। इन सब के अलावा यदि आप सिर्फ Domain में कुछ पैसे खर्च कर सकते है या Domain  और Hosting दोनों मैं पैसे खर्च कर सकते है। इसकी क्या कीमत पड़ेगी ये इस बात पर निर्भर है की आप इसे कहाँ से खरीदते हों। भारत में सबसे ज्यादा विश्वसनीय और सस्ता दर में Hosting और Domain उपलब्ध कराने वाला कंपनी Hostinger है। आप इसके शुल्क और सेवाओं को एक बार देख सकते है उसके बाद ही कोई निर्णय लीजियेगा। 

Blogging की समस्याओं का समाधान कहाँ से प्राप्त करें ?

Blogging की समस्याओं का समाधान ऑनलाइन सभी जगह पर उपलब्ध है। आप किसी भाषा में इसकी समस्याओं का समाधान ढूँढ सकते है। इन सब के अलावा भी अगर आपको आपके समस्याओं का समाधान न मिले तो आप हमारे साथ जुड़ सकते है। Blogging Special ही एक मात्रा ऐसा स्थान है जहा व्यक्तिगत रूप से आपको ब्लॉग्गिंग में विकास करने में अतुल्यनीय सहायता प्रदान करता है। आप हमारे विडिओ और लेख के माध्यम से सहायता पा सकते है और यदि आपको संतोष न मिले तो सीधा संपर्क भी कर सकते है। समपर्क करने के लिए निचे दिए गए विकल्प का चयन करें। 

Post a Comment

Previous Post Next Post